Matric Exam 10th Vvi Question बिहार बोर्ड महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
1. ‘बाबा साहब अंबेदकर संपूर्ण वाङ्गमय’ भारत सरकार के कल्याण मंत्रालय द्वारा कितने खंडों में प्रकाशित हुआ है?
(A) 18 खंडों में
(C) 20 खंडों में
(B) 19 खंडों में
(D) 21 खंडों में
2. बुद्ध, कबीर और ज्योतिबा फूले किसके चिंतन व रचनात्मकता के प्रेरक व्यक्ति रहे हैं?
(A) भीमराव अंबेदकर के
(B) नलिन विलोचन शर्मा के
(C) मैक्समूलर के
(D) अमरकांत के
3.किसने लपकर मदन को हाथों से उठा लिया।
(A) सेन साहब ने
(C) गिरधर ने
(B) सेन साहब की पत्नी ने
(D) गिरधर की पत्नी ने
4. “काम तो काशू बाबू का ही मालूम पड़ता है, इधर ही खेल रहे थे” यह किसने कहा?
(A) आलो ने
(C) मुकर्जी साहब ने
(B) शोफर ने
(D) रजनी ने
5. मैक्समूलर, के अनुसार उनके यहाँ प्रचलित कहावतों और दन्तकथाओं का प्रमुख स्त्रोत किसे माना जाने लगा है?
(A) जैन धर्म को
(C) पारसी धर्म को
(B) सिख धर्म को(
D) बौद्ध धर्म को
6. हितोपदेश का जर्मन भाषा में अनुवाद किसने प्रकाशित करवाया?
(A) महात्मा गाँधी ने
(B) गुणाकर मुले ने
(C) मैक्समूलर ने
(D) यतीन्द्र मिश्र ने7. ‘चारुचंद्र लेख’ किनकी रचना है?(
A) भीमराव अंबेदकर
(B) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(D) रामविलास शर्मा
(C) बिरजू महाराज
8. ‘नागरी लिपि’ शीर्षक पाठ किस पुस्तक से लिया गया है?
(A) ‘अक्षर कथा’ से
(B) ‘इतिहास और संस्कृति’ से
(C) ‘भारतीय लिपियों की कहानी’ से(D). ‘सौरमंडल’ से
. किसके गले में स्काउटों की तरह एक रूमाले बंधा था?
(A) लेखक के। ( b) बहादुर के
(C) निर्मला के भाई के। (d) इनमें से कई नहीं
10. बहादुर कहाँ से भागकर आया था?
(A) भोपाल से। (b) गुजरात
(C) नेपाल से। (c) भूटान
11. ‘परम्परा का मूल्यांकन’ किसकी कृति है?
(A) अशोक वाजपेयी की
(C) दिनकर की
(B) बहादुर के
(D) इनमें से कोई नहीं
12. पंडित बिरजू महाराज की गुरुवाइन कौन थी?
(A) उनकी माँ
(C) उनकी चाची
(b) उनकी बहन
(d) उनकी मौसी
13.पंडित बिरजू महाराज किस घराने के वंशज थे?
(A) बनारस घराने के
(B) लखनऊ घराने के
(C) डुमराँव घराने के
(D) जयपुर घराने के
14. लेखक आविन्यों क्या साथ लेकर गए थे?
(A) कुर्सी
(C) मेज
(D) डंडा
(A) खिलौने
15. मछली शीर्षक पाठ साहित्य की कौन-सी विधा है?
(A) निबंध
(B) कहानी
(C) नाटक
(D) एकांकी
16. मछली शीर्षक पाठ में लेखक अपने पिता से क्या माँगना चाहता था?
(B) किताब (C) पैसे
(D) मछली। (a) खिलौना
17. ‘शाहनेय’ शब्द का अर्थ क्या है?
(A) प्रभाती
(B) भीमपलासी
(C) मुलतानी
(D) सुषिर वाद्यों में शाह
18. काशी किसकी पाठशाला है?
(A) संस्कृति की
(B) नृत्य की
(C) नर्त्तन की
(D) वादन की
19. ‘नौबतखाने में इबादत’ पाठ के केन्द्र में हैं
(A) बिरजू महाराज
(C) जाकिर हुसैन
(B) बिस्मिल्ला खाँ
(D) यतीन्द्र मिश्र
20. ‘शिक्षा और संस्कृति’ शीर्षक पाठ के लेखक कौन है?
(A) महात्मा गाँधी
(C) बिरजू महाराज
(B) अशोक वाजपेयी
(D) अमरकांत
21. महात्मा गाँधी के अनुसार उदात्त व बढ़िया शिक्षा क्या है?
(A) आध्यात्मिक शिक्षा
(C) अहिंसक प्रतिरोध
(B) यांत्रिक शिक्षा
(D) साक्षरता
22. “मेरा धर्म कैदखाने का धर्म नहीं है।” यह पंक्ति किस शीर्षक पाठ की है?
(A) नौबतखाने में इबादत
(C) शिक्षा और संस्कृति
(B) आविन्यों
(D) जित-जित मैं निरखत है
23. मदन पड़ोसियों के आवारागर्द छोकरों के साथ क्या कर रहा था?
(A) कबड्डी खेल रहा था
(B) गुल्ली-डंडा खेल रहा था
(C) छुप्पन-छुप्पी खेल रहा था
24. मैक्समूलर का जन्म कब हुआ था?
(A) 4 जनवरी, 1825 ई०
(B) 6 दिसम्बर, 1823 ई०
(C) 2 दिसम्बर, 1824 ई०
(D) 7 जनवरी, 1826 ई०
25. ‘हू आर शूद्राज’ किसकी रचना है?
(C) भीमराव अंबेदकर
(A) महात्मा गाँधी
(B) यतीन्द्र मिश्र
(D) मैक्समूलर
26. ‘राम नाम बिनु विरथे जगि जनमा’ शीर्षक कविता के रचनाकार का नाम क्या है?
(A) रसखान
(B) घनानंद
(C) गुरुनानक
(D) प्रेमबन
27. ‘वाणी’ कब विष के समान हो जाती है?
(A) निंदा-स्तुति के बिना
(C) राम-नाम के बिना
(B) क्रिया के बिना
(D) इनमें से कोई नहीं
28. ‘अयनि’ शब्द का अर्थ क्या होता है?
(A) दीवार
(B) चबूतरा
(C) गृह
29. “मो मन मानिक लै गयो चितै चोर नंदनंद।” यह पंक्ति किस कविता
(A) प्रेम अनि श्री राधिका
(B) स्वदेशी
(C) हिरोशिमा
(D) भारतमाता
30. ‘प्रेम की पीर’ के कवि हैं-
(A) रसखान
(B) घनानंद
(C) प्रेमघन
31. घनानंद किस काव्यधारा के सिरमौर कवि हैं?
(D) गुरु नानक
(A) रीतिबद्ध काव्यधारा
(B) रीतिसिद्ध काव्यधारा
(C) गैतिमुक्त काव्यधारा
(D) प्रेमाख्यानक
32. निम्न में से कौन-सी कविता बदरीनारायण चौधरी प्रेमघन की है?
(A) भारतमाता
(C) एक वृक्ष की हत्या
33. ‘स्वदेशी’ शीर्षक कविता किससे संकलित है?
(A) ‘जीर्ण जनपद’ से
(C) ‘प्रेमघन सर्वस्व’ से
34. सुमित्रानंदन पंत उत्तरांचल के किस जिले के रहने वाले थे?
(A) बागेश्वर
(B) अलमोड़ा
(C) चमोली
(d) देहरादून
35. ‘भारतमाता’ शीर्षक कविता किस काव्यकृति से ली गयी है?
(A) पल्लव
(B) वीणा
(C) ग्राम्या
(D) ग्रथि
36. कवि रामधारी सिंह ‘दिनकर’ को किस रचना पर ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त हुआ?
(A) प्रणभंग
(B) रेणुका
(C) हुंकार
(D) उर्वशी
37. देवता कहीं सड़कों पर गिट्टी तोड़ रहे, देवता मिलेंगे खेतों में, खलिहानों में।
– यह पंक्ति किस कविता से ली गई है?
(A) हिरोशिमा
(C) एक वृक्ष की हत्या
(B) जनतंत्र का जन्म
(D) अक्षर-ज्ञान
38. निम्नलिखित में सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय’ की कविता कौन है?
(A) लौटकर आऊँगा फिर
(B) जनतंत्र का जन्म
(C) मेरे बिना तुम प्रभु
(D) हिरोशिमा
39. ‘करील के कुंजन ऊपर बारी’ शीर्षक रचना में किस छंद का प्रयोग हुआ?
(B) रोला
(C) सवैया
(D) सोरठा
कुँवर नारायण रचित ‘इन दिनों’ साहित्य की कौन-सी विधा है?
40.
(A) चौपाईकी है?
(A) काव्य-संग्रह
(C) साक्षात्कार
41. कुछ इंच बढ़ गए पेड़-यह पंक्ति किस कविता की है?
‘मेरी नींद के दौरान
(B) कहानी-संग्रह
(D) समीक्षा
One Reply to “Matric Exam 10th Vvi Question बिहार बोर्ड महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर हिदी देखें।”