1.काली मिट्टी में मुख्यतः कौन-सी फसल ऊपजाई जाती हैं
(A) काजू
(B) कपास
(C) गेहूँ
(D) चावल
2.नागार्जुन सागर परियोजना किस नदी पर बनी है?
(A) चंबल
(B) कृष्णा
(C) महानदी
(D) सतलज
3.घाना पक्षी विहार कहाँ स्थित है?
(A) मिजोरम
(C) सिक्किम
(B) हिमाचल प्रदेश
(D) राजस्थान
4.अधक उत्पादन में निम्न में से कौन अग्रणी राज्य है?
(A) राजस्थान
(C) आंध्र प्रदेश
(B) पश्चिम बंगाल
(D) ओडिशा
5.एशिया की प्रथम जल विद्युत परियोजना कहाँ बनी?
((A) भारत
(C) म्यांमार
(B) चीन
(D) जापान
6.प्राकृतिक रबर के उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है?
(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
7. रेशम उद्योग का प्रसिद्ध केन्द्र कौन है?
(A) भागलपुर (B) दरभंगा
(C) पटना (D) पूर्णिया
8. निम्न में से कौन पुराना जलोढ़ मिट्टी है?
(A) खादर
(B) बांगर
(C) लैटेराइट
(D) रेगुर
9. निम्न में से कौन अलौह धातु है?
(A) निकेल
(B) क्रोमाइट
(C) ताँबा
(D) पाइराइट
10. बिहार की प्रमुख खाद्यान्त्र फसल कौन है?
(A) चावल
(B) गेहूँ
(C) बाजरा
(D) रागी
11.बिहार की पहली नदी घाटी परियोजना की स्थापना कब हुई?
(A) 1870
(B) 1874
(C) 1934
(D) 1947
12.भारत में सड़कों की सबसे अधिक लंबाई किस राज्य में है?
(A) महाराष्ट्र
(B) बिहार
(C) उत्तर प्रदेश
(D) गुजरात
13. निम्न में से कौन रोपण फसल नहीं है?
(A) रबड़
(B) बाजरा
(C) गन्ना
(d) केला
14. देश का सबसे बड़ा रेल क्षेत्र कौन-सा है?
(D) केला
(A) पूर्व रेलवे
(C) उत्तर-मध्य रेलवे
(d) माध्यरेलबे
15. ज्वारीय ऊर्जा उत्पादन हेतु अनुकूल परिस्थितियाँ कहाँ पाई जाती है?
(A) मन्नार की खाड़ी
(C) बंगाल की खाड़ी
(B) खम्भात की खाड़ी
(D) इनमें से कोई नहीं
16. कर्नाटक एवं आन्ध्र प्रदेश के सहयोग से निर्मित नदी घाटी परियोजन कौन-सी है?
(A) होराकुण्ड परियोजना
(B) शरावती परियोजना
(C) दामोदर परियोजना
(D) तुंगभद्रा परियोजना
17. सुन्दरी वृक्ष मुख्यतः कहाँ पाए जाते है?
(A) पर्वतीय वनों में
(B)डेल्टाई वनों में
(C) उष्ण कटिबंधीय वनों में
(D) शीतोष्ण पर्वतीय वनों में
18. भारत में पहला सीमेंट कारखाना कहाँ स्थापित हुआ?
(A) तमिलनाडु
(B) महाराष्ट्र
(C) ओडिशा
(D) गुजरात
19. नेताजी सुभाष चन्द्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा किस नगर में है?
(A) अहमदाबाद
(b)कोलकाता
(c) मुम्बई
(D) दिल्ली
20.धीमी ढाल प्रदर्शित करने वाले समोच्च रेखाएँ कैसे खींची जाती है?(
A) दूर-दूर
(B) पास-पास
(C) तिरछी
(D) इनमें से कोई नहीं
21.सुनामी’ किस भाषा का शब्द है?
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) लैटिन
(D) हिन्दी
22.बागमती परियोजना का संबंध किस राज्य से है?
(A) ओडिशा
(C) छत्तीसगढ़
(B) बिहार
(D) झारखण्ड
23.जम्मू-काश्मीर किस भूकंपीय जोन में है?
(A) जोन-2 (B) जोन-3
(B) जोन-3 (D) जोन-5
24.संसाधनों की खोज एवं प्रबंधन के लिए निम्न में से किसका प्रयोग कि जाता है?
(A) संचार उपग्रह
(C) हेम रेडियो
(B) सुदूर संवेदी उपग्रह
(D) इनमें से कोई नहीं
25.भूस्खलन की समस्या का सामना निम्न में से किसे करना पड़ता है?
(A) बिहार
(b)उत्तराखंड
(c) झारखण्ड
(D) इनमें से सभी
26.भारत में सर्वप्रथम किसने राष्ट्रीय आय का अनुमान लगाया?
(A) दादा भाई नौरोजी (b) पी सी महालनोविस
(C) मनमोहन सिंह। (d) जवाहर लाल नेहरू
27.भारत की राष्ट्रीय आय में सर्वाधिक योगदान किस क्षेत्र का है?
(A) कृषि क्षेत्र
(C) सेवा क्षेत्र
(B) औद्योगिक क्षेत्र
(d) इनमें से कई नहीं
28.आय का सृजन किसके द्वारा होता है
(A) उपभोग
(B) बचत
(C) आर्थिक किया
(D) सरकार के कर
29.मुद्रा का प्राचीनतम रूप क्या है?
(A) पातु मुद्रा
(B) सिक्के
(c)पन्तु मुद्रा
(D) पत्र मुद्रा
30. मुद्रा बाजार में किस प्रकार के ऋणों का लेन-देन होता है?
(A) अल्पकालीन
(C) A और B दोनो
(B) मध्यकालीन
(D) दीर्घकालीन
31. पहली मानव विकास रिपोर्ट किस प्रधानमंत्री द्वारा जारी की गई?
(A) इंदिरा गाँधी (B) राजीव गाँधी
(C) अटल बिहारी बाजपेयी (D) मनमोहन सिंह
32. निम्न में से कौन कृषि आधारित उद्योग नहीं
है?
(A) चीनी उद्योग
(C) चाय उद्योग
(B) टेक्सटाइल उद्योग
(D) सीमेंट उद्योग
33.व्यावसायिक बैंकों का राष्ट्रीयकरण सर्वप्रथम कब हुआ?(
A) 1965
(B) 1969
(C) 1972
(D) 1975
34. निम्न में से कौन-सा क्षेत्र सेवा क्षेत्र के नाम से जाना जाता है?
(A) प्राथमिक क्षेत्र
(C) तृतीयक क्षेत्र
(B) द्वितीयक क्षेत्र
(D) इनमें से कोई नहीं
35. निम्न में से किस अर्थशास्त्री ने मानव विकास सूचकांक (HDI) की शुरुआत की?
(A) एल्फ्रेड मार्शल
(C) महबूब-उल-हक
(B) प्रो जे एम केन्स
(D) इनमें से कोई नहीं
36. निम्न में से क्या प्राथमिक क्षेत्र की आर्थिक क्रिया नहीं है?
(A) वानिकी
(C) संचार
(B) मछली पालन
(D) खेती
37. निम्नलिखित में से किस कारक ने वैश्वीकरण को प्रभावित नहीं किया है?
(A) तकनीकी
(B) व्यापार का उदारीकरण
(C) विश्व व्यापार संगठन (WTO)
(D) बैंकों का राष्ट्रीकरण
38. राष्ट्रीय फोरम से असंतुष्ट होने पर उपभोक्ता कहाँ अपील कर सकता है?
(A)दीवानी न्यायालय
(C) उच्चतम न्यायालय
(B) उच्च न्यायालय
(D) इनमें से सभी
9.नवीन उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम कब बना?
(A) 1968
(C) 2005
(B) 1986
(D) 2019
40. प्रति व्यक्ति आय को किस नाम से भी जाना जाता है?
(A) औसत आय
(C) राष्ट्रीय आय
(B) सीमान्त आय
(D) इनमें से कोई नहीं
One Reply to “बिहार बोर्ड Matric Exam 10th महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर देखें”